पोस्ट मार्केट रिपोर्ट 17 जुलाई

पोस्ट मार्केट एनालिसिस 10 जुलाई

पोस्ट मार्केट एनालिसिस 10 जुलाई 

भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार, 10 जुलाई को कमजोरी के साथ क्लोजिंग की। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 में 120 अंकों की गिरावट रही और यह 25,355 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 345 अंक लुढ़ककर 83,190 पर बंद हुआ।

 गिरावट की प्रमुख वजह

  • ग्लोबल अनिश्चितता

  • सेक्टोरल प्रेशर

  • मुनाफावसूली का दबाव

 सेक्टोरल परफॉर्मेंस

सेक्टर बदलाव (%)
निफ्टी IT -0.8%
निफ्टी फार्मा -0.6%
निफ्टी PSU बैंक -0.8%
निफ्टी प्राइवेट बैंक -0.5%
निफ्टी ऑटो -0.1%
निफ्टी मेटल +0.4%
निफ्टी FMCG -0.6%
निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर -0.6%

 नोट मेटल सेक्टर अकेला ऐसा रहा जिसने आज हल्की बढ़त दिखाई।

पोस्ट मार्केट एनालिसिस 10 जुलाई 

 आज के टॉप गेनर्स (Nifty 50)

स्टॉक बढ़त (%)
IndusInd Bank +1.40%
Maruti Suzuki +1.33%
Tata Steel +1.04%
Bajaj Finance +0.74%
Bajaj Finserv +0.71%

 बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स ने बाजार को कुछ सपोर्ट देने की कोशिश की।

आज के टॉप लूजर्स (Nifty 50)

स्टॉक गिरावट (%)
Bharti Airtel -2.71%
HDFC Life -1.95%
Asian Paints -1.93%
Apollo Hospitals -1.51%
Shriram Finance -1.30%

 टेलीकॉम, पेंट और हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *